अस्थायी बस स्टैंड निर्माण स्थल का डीडीसी ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
अस्थायी बस स्टैंड निर्माण स्थल का डीडीसी ने किया निरीक्षण


भागलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले में बसों के सुचारू संचालन और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डीडीसी प्रदीप कुमार ने बुधवार को जगदीशपुर प्रखंड के रिक्शाडीह में प्रस्तावित अस्थायी बस स्टैंड निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थल की उपलब्ध जमीन, पहुंच मार्ग और आवश्यक संरचनाओं का बारीकी से जायजा लिया। डीडीसी ने बताया कि यह निरीक्षण जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बसों की आवाजाही और ठहराव में हो रही दिक्कतों को देखते हुए अस्थायी बस स्टैंड का निर्माण जरूरी है। इससे न सिर्फ बसों के अनियंत्रित रूप से रुकने पर रोक लगेगी, बल्कि यात्रियों को भी सुरक्षित और व्यवस्थित सुविधा मिलेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि बस ठहराव स्थल तक पहुंचने वाले पथ का निर्माण जल्द किया जाए। साथ ही, स्थल पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि रात के समय यात्रियों और बस चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन के इस कदम से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। रिक्शाडीह में बस स्टैंड बनने से शहर में ट्रैफिक दबाव भी कम होगा और परिवहन व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story