असम से बक्सर तक फैला हेरोइन तस्करी का नेटवर्क बेनकाब, दो करोड़ की सामग्री जब्त

WhatsApp Channel Join Now
असम से बक्सर तक फैला हेरोइन तस्करी का नेटवर्क बेनकाब, दो करोड़ की सामग्री जब्त


बक्सर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले में पुलिस और राज्य एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हेरोइन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात डुमरांव स्टेशन पर निगरानी के दौरान पुलिस ने असम के होजाई जिले के लंका निवासी प्रेमा पंडित को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 322 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में प्रेमा पंडित ने बताया कि यह हेरोइन उसे असम के ही राजू शिकारी उर्फ कृष्णा शिकारी ने दी थी, जिसे वह बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी निवासी उमाकांत गुप्ता तक पहुंचाने आया था।

प्रेमा पंडित की निशानदेही पर पुलिस ने उमाकांत गुप्ता के घर छापेमारी कर 158 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की और उसे भी गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उमाकांत गुप्ता ने स्वीकार किया कि उसने हेरोइन 70 लाख रुपये में खरीदी थी और सिमरी से पूरे बक्सर जिले में छोटे-बड़े तस्करों को इसकी आपूर्ति करता था। पुलिस को जिले में फैले हेरोइन तस्करी के बड़े नेटवर्क की जानकारी मिली है, जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने इसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार काे बताया कि प्रेमा पंडित असम पुलिस का मोस्ट वांटेड है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story