अवैध हथियार के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अवैध हथियार के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार


भागलपुर, 03 नवंबर (हि.स.)। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि झंडापुर ओपी स्थित मड़वा गांव से पुलिस ने दो सगे भाई को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि बीते गुरुवार संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि झण्डापुर ओपी अन्तर्गत ग्राम मड़वा के चिक्कु कुमार एवं मिथुन कुमार के द्वारा अवैध शराब एवं हथियार की बिक्री की जाती है।

प्राप्त सूचना के आलोक में ओ०पी अध्यक्ष झण्डापुर एवं ए०एल०टी०एफ० प्रभारी बिहपुर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ग्राम मड़वा स्थित मिथुन कुमार के घर पहुँची तो एक व्यक्ति घर के पीछे के दरवाजे से भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चिक्कु कुमार बताया। तलाशी लेने पर बाएं साईड कमर में खोंसा एक देशी कट्टा बरामद हुआ। घर की तलाशी लेने पर चिक्कु कुमार के कमरे में टीन के बड़ा ट्रंक से एक 18 इंच देशी कट्टा, 315 बोर का 32 जिंदा कारतूस एवं 303 बोर का 04 जिंदा कारतूस तथा मिथुन कुमार के कमरे से छज्जा के उपर कपड़ा में बाँधकर रखा हुआ एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। घर के किचन रूम में छुपाकर रखा गया 375 एमएल का 04 बोतल एवं 750 एमएल का 01 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। इस संदर्भ में बिहपुर (झंडापुर) थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story