अविश्वास प्रस्ताव आज खारिज
गोपालगंज, 16 अगस्त (हि.स.)। बरौली के प्रखंड उपप्रमुख उषा देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज खारिज हो गया तथा उपप्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। विगत दिनों पंचायत समिति के कुछ सदस्यों द्वारा उपप्रमुख के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके आलोक में आज प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत मतदान कराया गया, जिसमें उपप्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। मतदान के दौरान कुल 28 सदस्यों में 27 सदस्य उपस्थित हुए। उपस्थित 27 सदस्यों में 26 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया तथा एक मात्र सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इस तरह उपप्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 26/1 से खारिज हो गया। इसकी जानकारी बीडीओ ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।