अयोध्या से आये अक्षत का किया गया वितरण

अयोध्या से आये अक्षत का किया गया वितरण
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या से आये अक्षत का किया गया वितरण


भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर बाजार के सभी घरों में अयोध्या से आए अक्षत का वितरण बुधवार को किया गया। अक्षत का वितरण बजरंगबली मंदिर समिति के सदस्यों ने किया। समिति के सदस्यों ने घर-घर जाकर अक्षत वितरण के साथ-साथ लोगों को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हर घर में दीप प्रज्वलित करने का निवेदन किया।

बताया गया कि जगदीशपुर बाजार स्थित बजरंगबली प्रांगण में 22 जनवरी को भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा तथा रात्रि 9:00 बजे महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। इसके पूर्व दोपहर 1:00 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर अभय शंकर दुबे उर्फ पवन दुबे, चंदन सिंह, विनोद यादव, सुमित घोष, सुमन यादव, जीवामंडल सहित मंदिर समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story