अम्मापाली में पकड़ाया 90 किलो का अजगर
भागलपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। जिले के पीरपैंती प्रखंड के अम्मापाली के पकड़िया मैनी नदी के पुल से कुछ दूर पर एक विशालकाय अजगर मिला है। जिसका वजन नब्बे किलो से ऊपर बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। तभी वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर विशालकाय अजगर को पकड़ा।
सबसे पहले वन विभाग पीरपैंती के वनरक्षक अमन कुमार और वनपाल पूनम ने वहां पहुंचकर इसकी सूचना भागलपुर के वन विभाग के अधिकारियों को दिया। उसके बाद रंजन सिंह और अरशद ने वहां पहुंचकर कैच पाइप से अजगर को पकड़ा। रेस्क्यू टीम के अधिकारियों ने बताया कि अजगर सुंदरवन भागलपुर ले जाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।