अभिलेखागार से जमीन से संबंधित दस्तावेज की हुई चोरी

WhatsApp Channel Join Now
अभिलेखागार से जमीन से संबंधित दस्तावेज की हुई चोरी


भागलपुर, 29 सितम्बर (हि.स.)। जिले के निबंधन कार्यालय के समीप अभिलेखागार से जमीन के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी हुई है।

चोरों ने वेंटीलेटर में लगी ईटों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में संयुक्त अवर निबंधक ने जोगसर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिककी दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि महत्वपूर्ण दस्तावेज की सुरक्षा को लेकर अभिलेखागार में तीन होम गार्ड जवान की हमेशा तैनाती रहती है। इसके बावजूद भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

गायब दस्तावेज कई साल पुराना था। भूमि सर्वे के काम पर भी इसका असर पड़ सकता है। इस पूरे मामले पर भागलपुर सिटी एसपी डॉक्टर के रामदास ने बताया कि जिला अवर निबंधन कार्यालय के द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया करा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story