अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित

अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित




भागलपुर, 08 अप्रैल (हि.स)। जिले के जगदीशपुर प्रखण्ड अन्तर्गत सभी प्रारंभिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित कर छात्रों का सम्मान तथा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया। वहीं मध्य विद्यालय जगदीशपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा भागलपुर मो जमाल मुस्तफा, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि लालमती देवी तथा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पिंकी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा भागलपुर ने उपस्थित अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि अब सरकारी विद्यालय में माहौल बदल गया है। सभी विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक, सारे भौतिक संसाधन तथा छात्रों को निशुल्क पाठ पुस्तक के साथ पोशाक, छात्रवृत्ति, पोष्टिक भोजन दिया जा रहा । अब आप सभी अभिभावक बच्चों का नामांकन करते हुए प्रत्येक दिन बच्चों को विद्यालय भेजें। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों की उपस्थिति में पदाधिकारी द्वारा छात्रों को पुस्तक तथा शिक्षण अधिगम सामग्री का वितरण किया। उपस्थित अभिभावक को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।

इस अवसर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र, संभाग प्रभारी मुकेश कुमार, लेखापाल राहुल कुमार, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सुदर्शन कुमार सिंह, सहित दर्जनों अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

मध्य विद्यालय कोला नारायणपुर में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी तथा अष्टम पास छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अष्टम वर्ग की परीक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए शपथ दिलाया गया। इस मौके पर मौजूद अभिभावक तथा छात्रों को विद्यालय की ओर से जलपान भी कराया गया। इ

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story