अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित


भागलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में विभागीय आदेशानुसार वर्ग छह से आठ के नामांकित छात्रों के अभिभावकों के साथ शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पिंकी देवी, शिक्षिका बिन्दु कुमारी, संसाधन शिक्षक गोविंद कुमार, बी पी एस सी से नव चयनित शिक्षिका सीमा कुमारी, अमृता कुमारी, सोनाली कुमारी, डेजी कुमारी तथा अभिभावक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय में संचालित गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय में जल्दी ही आई सी टी लैब स्थापित होने जा रहा। जिससे छात्र कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में गणित विज्ञान क्लब के छात्रो ने विज्ञान प्रदर्शनी के साथ चन्द्र ग्रहण तथा चांद के कला की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात बाल प्रेरक द्वारा सुरक्षित शनिवार के तहत अभिभावक को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी गतिविधि कर दिया। जिसे देखकर अभिभावक उत्साहित हुए।

कार्यक्रम में शिक्षक अभिनाश सरोज तथा बिन्दु कुमारी के नेतृत्व में तन्नू, खुशी, अंजलि, जाहन्वी, नेहा, जिया, प्रिया, प्रीति, रिमझिम, स्नेहा, विद्या, सृष्टि, दुर्गा ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर शिक्षक कल्पना राय, कौशिल्या कुमारी, आग्रह, नीरज, मुरली, नवल किशोर पंजियारा, राजीव, नाहिदा सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story