अभिभावक और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से ही छात्रों का विकास संभव: नीरज कौशिक
भागलपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल भागलपुर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, गोष्टी के अध्यक्ष अजय कुमार एवं डॉक्टर संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि अपनी इच्छाओं को बच्चों पर न थोपे बच्चों की अपनी अपनी प्रतिभा होती है। उन पर दबाव बनाकर बहुत विकास नहीं किया जा सकता है। कम अंक आना या एक बार असफल हो जाना जीवन को तय नहीं करता है। अभिभावक और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से ही छात्रों का विकास संभव है तथा छात्रों के द्वारा मोबाइल के प्रयोग पर भी ध्यान देना आवश्यक है।
डॉक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि अभिभावक बच्चों के लिए समय अवश्य निकालें। अभिभावक बच्चों के लिए कठिन परिश्रम करते हैं, लेकिन उनके लिए समय नहीं दे पाते हैं। अतः बच्चों के लिए समय के साथ स्नेह प्यार और सकारात्मक भाव आवश्यक होता है। मंच संचालन दीपक कुमार झा के द्वारा एवं अतिथि परिचय अवधेश कुमार भारती के द्वारा संपादित किया गया। इस अवसर पर शालिनी कुमारी, गौतम भारती एवं अन्य सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।