अपराधी मिथुन बिंद की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
अपराधी मिथुन बिंद की ट्रेन की चपेट में आने से मौत


भागलपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। अंबाला कॉपरेटिव बैंक में 32 लॉकर तोड़कर 10 करोड़ के जेवर लूटने वाला मास्टरमाइंड मिथुन बिंद का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

भागलपुर के अकबरनगर स्टेशन पर सोमवार की शाम को ट्रेन की चपेट में आने से मिथुन बिंद की मौत हो गई थी। मिथुन को हरियाणा पुलिस पूछताछ के लिए मुंगेर लाई थी। सोमवार अहले सुबह वो पुलिस कस्टडी से बाथरुम के वेंटिलेटर से कूदकर भागा था। जिसके बाद से पुलिस उसे ढूंढ रही थी। देर शाम भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर उसकी डेड बॉडी मिली। हाथ पर 5 साल के बेटे के नाम का टैटू देखकर शव की पहचान हो पाई। जिस तरह से शव मिला है, उससे आशंका जताई जा रही है कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया- ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया फिर भी वो अचानक ट्रेन की इंजन के आगे कूद गया। जिससे उसके सिर के टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story

News Hub