अपराधियों ने महिला से छीने ढाई लाख रुपये के गहने
भागलपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के रामसर मोहल्ले में गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पहले महिला से डॉ कविता का परिचय पूछा और बहला फुसला कर उस महिला से तकरीबन ढाई लाख रुपए के गहने लूट लिये। पीड़ित महिला तातारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली ओम टावर की नूतन गुप्ता है।
नूतन गुप्ता ने बताया कि मैं किसी काम से अपने अपार्टमेंट से कोतवाली की ओर अपने किराना दुकान जा रही थी। इसी दौरान एक युवक मेरे पास आया और डॉक्टर कविता का पता पूछने लगा। मैंने उसे युवक से कहा भी कि मुझे इस कविता नाम के डॉक्टर का कोई पता नहीं मालूम। तब तक उसने जबरन मेरे से अंगूठी चेन और कान की बाली खुलवाया और मेरे बैग में रखा। फिर मुझे पीछे घूमने को कहा और मेरे बैग को लेकर चंपत हो गया। जिसकी जानकारी मैंने स्थानीय थाना ततारपुर को दिया। वहीं महिला ने बताया कि सोने की चैन, अंगूठी और कान की बाली की कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपए होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।