अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण वोट का करेंगे बहिष्कार

अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण वोट का करेंगे बहिष्कार
WhatsApp Channel Join Now
अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण वोट का करेंगे बहिष्कार




भागलपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खानपुर पंचायत के दौलतपुर गांव के सुंगठिया बहियार में दो दिन पूर्व मिरहट्टी पंचायत के नवटोलिया गांव के दबंगों ने दो किसान को गोली मार दी,जिससे एक किसान मुकेश कुमार मंडल की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। इस घटना के दो दिन बीत जाने पर पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर दौलतपुर गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो और मृतक के बच्चों का भरणपोषण के लिए मुआवजा राशि एवं सरकारी नौकरी मिलना चाहिए नहीं तो पूरे गाँव के लोग लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। किसानों ने अपना फसल खेत में ही छोड़ दिया है। डर के मारे किसान खेत पर नहीं जा पा रहे हैं। खानपुर पंचायत के मुखिया अनिता देवी का भी कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story