अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुरस्कृत हुए थाना प्रभारी
नवादा, 28 जनवरी(हि .स.)। विधि व्यवस्था संधारण तथा अपराध अनुसंधान में बेहतर कार्यों के साथ ही अपराधियों पर लगाम लगाने में नवादा जिले में अव्वल रहे अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार को नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
डीएम तथा एसपी ने रविवार को दिए अपने प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा विधि व्यवस्था संधारण ,कांडों के निष्पादन ,अपराधियों के गिरफ्तारी ,अवैध कारोबार पर रोक ,गुंडो को नियंत्रित करने सहित विभिन्न उपलब्धियां के लिए प्रशस्ति पत्र दी जा रही है ।ताकि भविष्य में भी आप बेहतर काम करते रहे ।
थाना प्रभारी अजय कुमार को इस बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होने पर विभाग के अधिकारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है। थाना प्रभारी अजय कुमार अपराधियों पर लगाम लगाने में जिले में सबसे बेहतर कार्य किया है जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दी गई हह।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।