अपटेड: कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, कार में सवार तीन लोगों की मौत

अपटेड: कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, कार में सवार तीन लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अपटेड: कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, कार में सवार तीन लोगों की मौत




भागलपुर, 10 मई (हि.स.)। पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को कार और मिनी ट्रक की बीच हुई भीषण टक्कर में कार सवार तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना अहले सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि कार सवार तीनों व्यक्ति होटल से घर लौट रहे थे। उसी क्रम में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी मिनी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे कार सवार तीनों व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतकों में रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सनोज यादव, कैप्टन यादव और खगड़िया जिला निवासी प्रभाकर यादव शामिल है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गोपालपुर थाना को दी। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया एवं दोनों गाड़ियों को थाने लाकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त एक तेज आवाज हुई। उन्हें लगा कि किसी ट्रक का टायर ब्लास्ट किया है लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो एक कार में मिनी ट्रक में टक्कर मार दी थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story