अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली कई खामियां

WhatsApp Channel Join Now
अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली कई खामियां


बक्सर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी साहिला द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई गंभीर खामियां सामने आईं। डीएम ने रोगियों के लिए साफ पेयजल आपूर्ति, शौचालय, प्रसव कक्ष एवं भूतल पर स्थित शौचालय का जायजा लिया, जहां शौचालय बंद अवस्था में पाए गए। इस पर उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को समन्वय स्थापित कर अविलंब शौचालय चालू कराने तथा संबंधित एजेंसियों के माध्यम से समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में प्रसव कक्ष में भी साफ-सफाई की कमी पाई गई, जिस पर डीएम ने तत्काल आवश्यक व्यवस्था करने का आदेश दिया। साथ ही पूरे अस्पताल परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।

बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ चिकित्सक एवं कर्मियों द्वारा समय से उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मियों से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा निरीक्षण के समय स्वास्थ्य प्रबंधक विलंब से उपस्थित हुए। सफाई एवं अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सवालों पर संतोषजनक उत्तर नहीं देने के कारण उनसे भी कारण पृच्छा करने का आदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story