अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक सेवक,दिया धरना
नवादा, 12 दिसम्बर (हि. स.)।विभिन्न मांगों को लेकर नवादा जिले के हजारों ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।ग्रामीण डाक सेवको ने डाकघर के बाहर धरना देकर अपनी मांगे नहीं माने जाने पर सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है।
ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह तथा सचिव मनीष कुमार ने बताया कि मांगों के समर्थन में चरणवध धरना किया जाएगा ।अपने मांगों के समर्थन में मुख्य घर के निकट भी धरना का आयोजन किया गया है।
विभिन्न मांगों को लेकर कौआकोल में भी मंगलवार से संघ के आह्वान पर प्रखण्ड के विभिन्न उप डाकघरों में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे विभागीय कामकाज ठप हो गया है। ग्रामीण डाक सेवक उमेश कुमार,शकुर अंसारी,अशोक कुमार,नरेश प्रसाद,पानो मरांडी,अंजू देवी,मुन्ना रविदास,महेंद्र यादव,निरंजन सिंह,मंजू देवी आदि ने बताया कि आठ सूत्री मांगों को लेकर उनलोगों का संघ वर्षों से आंदोलन कर रहा है। बावजूद सरकार उनलोगों के मांगों को पूरा करने के प्रति गंभीर नहीं है। जिससे विवश होकर संघ के आह्वान पर एक बार फिर से ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ग्रामीण डाक सेवकों ने मांगों को लेकर प्रधान डाकघर के पास धरना प्रदर्शन भी किया।/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।