अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई बाइक, दो लोग घायल
भागलपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत स्थित सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई।
इस घटना में गया बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुलतानगंज भेजा गया। जहाँ घायल का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महा विद्यालय भेज दिया गया। घायल युवक की पहचान महेशी पंचायत अंर्तगत एक नंबर वार्ड निवासी सुरेश मंडल के पुत्र गोलू कुमार तथा विदेशी मंडल के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।