अनियंत्रित चारपहिया वाहन पेड़ से टकराई, चार लोग घायल
भागलपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक एवं थाने को जोड़ने वाली सड़क के मध्य मंगलवार को एक तेज गति से जा रही चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में एक बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए।
वाहन शेरमारी की तरफ से दुलदुलिया जा रही चारपहिया वाहन तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होक सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे जा गिरी। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दी गई और घायलों को तत्काल पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉ जीतू कुमार ने बताया कि घायल अजीत कुमार (उम्र 50वर्ष) पिता कृष्ण कुमार ग्राम पकड़िया जिला कटिहार निवासी एवं सुजीत कुमार (50) पिता नारद राम पीरपैंती सादिकपुर निवासी को त्वरित उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है। साथ ही आंशिक रूप से घायल नागेश्वर कुमार सहित पांच वर्षीय सार्थक कुमार उपचार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।