अधिवक्ता सुधीर ओझा पहुंचे नवादा सिविल कोर्ट, बार काउंसिल को मांगे वोट
नवादा, 12 दिसम्बर(हि .स.)। नवादा (एसएनबी)। नवादा सिविल कोर्ट पहुँचकर मुजफ्फरपुर के वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मंगलवार नवादा सभी अधिवक्ताओं के कक्ष में जाकर मुलाकात की। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि आगामी 20 दिसंबर 2023 को होने वाले बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में सदस्य पद पर प्रथम वरीयता के आधार पर क्रमांक संख्या 78 पर वोट देने की सभी अधिवक्ताओं से अपील की है।
ओझा ने बताया कि नवादा सिविल कोर्ट के सभी अधिवक्ताओं ने उनके द्वारा पूर्व में बिहार के सभी अधिवक्ताओं के हित में किए गए अनेकों कार्य से प्रभावित होकर अपना अपार जन समर्थन देने की बात कहते हुए उन्हें आश्वस्त किया है । अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि 2007 में बिहार सरकार के द्वारा अप्रत्याशित कोर्ट फीस बढ़ा दी गई थी एवं शपथ पत्र में सौ रुपये कर दी गई थी, उसके बाद वे इस मामले में पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर किये थे एवं पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के दोनों आदेश को निरस्त किये थे।
ओझा ने बताया कि बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में बिहार के सभी अधिवक्ताओं ने उन्हें जिताया तो वे सबसे पहले अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करवाएंगे एवं पेंशन योजना लागू कराने के साथ-साथ अधिवक्ताओं के मृत्यु उपरांत 25 लाख रुपये उनके आश्रितों को दिलवाने के दिशा में पहल करेंगे। श्री ओझा ने बताया कि वे बिहार के सभी जिले का सघन दौरा कर रहे है एवं सभी अधिवक्ताओं से मिलकर सदस्य पद पर प्रथम वरीयता के आधार पर आगामी 20 दिसंबर को क्रमांक संख्या 78 पर वोट देने की अपील कर अपने लिये समर्थन मांग रहे हैं और उन्हें सभी अधिवक्ताओं का काफी अपार समर्थन भी मिल रहा है। इस मौके पर उनके साथ अधिवक्ता नवल किशोर सिंह, रंजीत कुमार, सतीश कुमार , चंदन कुमार, भारत भूषण, जूही कुमारी, रूपम मेहता, राजू कुमार चौधरी, कंचन मिश्रा, आशीष झा, गोपेश राज, अजीत कुमार चौधरी समेत अन्य कई अधिवक्ता गण भी मौजूद थे।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।