अतिक्रमण का हवाला दे दलितों का छीना आशियाना

अतिक्रमण का हवाला दे दलितों का छीना आशियाना
WhatsApp Channel Join Now
अतिक्रमण का हवाला दे दलितों का छीना आशियाना


-अव्यवस्था के बीच अपनी ही जमनी पर खानाबदोश की तरह रहने को मजबूर दलित परिवार

नवादा, 30 नवम्बर(हि.स.)। नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया में अतिक्रमण का हवाला देकर एक वर्ष पूर्व दर्जनों दलित और महादलित परिवार के घरों पर बुलडोजर चलाकर उनके सपनों के आशियाना को जमींदोज कर दिया।

अतिक्रमण का शिकार हुए सभी ग्रामीणों में अधिकांश दलित और महादलित परिवार शामिल हैं। ऐसे में इन गरीब दलित और महादलित परिवार के झुग्गी झोपड़ियों के नष्ट होने के बाद रात गुजारने के लिए कोई ठिकाना नही बचा है।जिससे छोटे बच्चे और बुजुर्गों ठंड में रहने को मजबूर है। संवेदनहीनता का आलम यह है कि जिनके कंधों पर इनके दुःख दर्द बांटने की जिम्मेवारी है उन जनप्रतिनिधियों ने भी इनसे अपना मुंह मोड़ लिया है और इन सब से दूरी बना लिया है।

अतिक्रमण के शिकार पीड़ित परिवारों ने बताया कि हमलोग आज से ठीक 35 से 40 वर्ष पहले सिंगर,भीतियाही,और मरमो से विस्थापित हुए थे और जमीन का सीमांकन ना होने के कारण हमलोगों का जमीन कहां आवंटन हुआ है। इसकी जानकारी सिंचाई विभाग के द्वारा नही दी गई है। तब से आजतक हमलोग यही झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।हमलोगों की स्थिति इतनी खराब है कि दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नही पाता है ऐसे स्थिति में घर कहां से बना पायेंगे।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story