अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर ,चालक की मौत
नवादा, 06 मई (हि .स.)।विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने सोमवार को स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कार्पियो चालक की मौत हो गयी।
इस दुर्घटना में दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए हैं। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थानीय गोबिंदपुरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।
घटना नवादा जिले में गोविंदपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर गांव क़े समीप किसान भट्ठा के हुआ, जहां विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में माधोपुर ग्राम निवासी स्कार्पियो चालक चंदन कुमार की मौत हो गयी, वहीं दो उनके अन्य साथी जख्मी है।
चंदन घर का कमाऊ पुत्र था जिसके कमाई से घर-परिवार चलता था। दुर्घटना क़े बाद मृतक अपने दो बच्चे, पत्नी और पुरा परिवार छोड़कर चला गया। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर ग्राम से स्कार्पियो पर सवार ड्राईवर समेत तीन लोग सवारी लाने क़े लिए थाली गांव जा रहा था। ज्योंही माधोपुर से स्कार्पियो निकली और माधोपुर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित किसान भट्ठा के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो चालक की मौत हो गया , स्कार्पियो सवार दो अन्य लोग भी जख्मी हो गया। जिसकी हालत भी गम्भीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।