अज्ञात युवती का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
भागलपुर, 05 मई (हि.स.)। जिले के सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर खैरा के सीमा पर साहेब कोठी बहियार में रविवार को एक बीस वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा शव की मिलने की सूचना सजौर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सजौर थानाध्यक्ष सूरज सिंह सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस हत्या से संबंधित मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व युवती को किसी धारदार हथियार से हत्या कर दरियापुर एवं खैरा के बीच सीमा पर साहेब कोठी के सुनसान बहियार में फेंक दिया था। वहीं शव को देखने से पता चलता है कि साक्ष्य को छुपाने का भी प्रयास किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।