अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या


भागलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के नाथनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर गोली मारकर एक युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी। घटना बीते देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर से खाना खाकर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए निकला हुआ था। रोजाना वह ऑनलाइन गेम खेलने के लिए अपने दोस्तों के साथ स्टेशन जाया करता था। बीते देर रात खाना खाकर घर से वह गेम खेलने के लिए स्टेशन गया हुआ था। तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया।

मृतक की पहचान कुंडी टोला निवासी स्व. बबलू शाह के पुत्र प्रिंस कुमार (17) के रूप में हुई है। मृतक के पिता की मौत बीते साल हो गई थी। मां मनिहारी की दुकान चलाकर अपना घर का भरण पोषण करती है। बताया जा रहा है की स्टेशन के समीप रह रहे दिमाग से विक्षिप्त युवक ने शव को देख कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। घटना के बाद दो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच मे जुट गई। उधर घटना के बाद मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story