अगुवानी पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर को लगी सर में चोट, इलाज के दौरान मौत

अगुवानी पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर को लगी सर में चोट, इलाज के दौरान मौत
WhatsApp Channel Join Now
अगुवानी पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर को लगी सर में चोट, इलाज के दौरान मौत


भागलपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज स्थित अगुवानी पुल में कार्य करने के दौरान घायल मजदूर की मौत मंगलवार को पटना ले जाने के दौरान हो गई। इस मामले में मृतक मजदूर विक्रम तांती के छोटे भाई विनित तांती ने बताया कि अगुवानी पुल के पाया नम्बर 6 में हमारे बड़े भाई विक्रम तांती काम कर रहे थे। तभी अचानक ब्रेथ मशीन टूटने से उनके सर में चोट लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। रेफरल अस्पताल में उनका ईलाज कराया गया। डाक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। मायागंज जाने पर वहां से उसे पटना रेफर कर दिया। ईलाज के लिए पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक विक्रम तांती उम्र 31 वर्ष पिता रमेश तांती मिर्जागांव का रहनेवाला था। घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। उधर इस घटना से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं अगुवानी पुल के प्रोजेक्टर मैनेजर संजय कुमार ने मजदूर के परिवार से मुलाकात करते हुए तत्काल सहायता राशि देते हुए कंपनी के द्वारा मुआवजा दिलवाने की बात कही है। साथ ही श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी अभिनव आलोक ने भी मृतक परिवार से मुलाकात करते हुए वर्क मैन कंपनसेशन के तहत कोर्ट के द्वारा कंपनी से मुआवजा दिलवाने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story