अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी समिति ने लगाया प्रदर्शनी मेला
भागलपुर, 29 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की भागलपुर शाखा द्वारा शनिवार को प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन मंगल उत्सव श्याम कुंज द्वारकापुरी कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, विशेष अतिथि डॉ बिहारी लाल एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पूर्व मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य सुमन और एकता सागर द्वारा मंजूषा पेंटिंग देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा के अध्यक्ष नीतू सालारपुरिया, सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनु शर्मा एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
इस दौरान समिति की ओर से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किए गया। श्वेता सुमन को कला संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।