अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर निकली गई बाल अधिकार रैली

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर निकली गई बाल अधिकार रैली
WhatsApp Channel Join Now
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर निकली गई बाल अधिकार रैली


अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर निकली गई बाल अधिकार रैली


भागलपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर शनिवार को सामाजिक संस्था जनप्रिय भागलपुर की ओर से बाल अधिकार रैली निकाली गई। शिक्षा पोषण और प्यार, हर बच्चों का अधिकार। जब बच्चा पढ़ेगा, तभी तो जीवन मे बढ़ेगा। बाल मजदूरी पाप है, भारत के लिए अभिशाप है। माता-पिता की गंदी सोच, बच्चे है कमाई का स्रोत। नन्हें नन्हें हाथों को, काम नहीं किताब दो आदि संदेश के साथ बच्चों ने परबत्ती में रैली निकाला। रैली को संस्था के निदेशक गौतम कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाल अधिकारों का हनन हो रहा है। बच्चों के साथ जाति, लिंग और धर्म के आधार पर भेदभाव, बाल-विवाह, बाल मजदूरी, यौन उत्पीड़न जैसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आने वाली पीढ़ी को संरक्षित करने की सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को सामुहिक प्रयास से ही लड़ा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story