अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now


अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पाकिस्तान,नेपाल और भारत में नेटवर्क

पूर्णिया, 8 नवंबर (हि. स.)।पूर्णिया पुलिस ने इंटरनेशनल फंडिंग से जुड़े मामले में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी पूर्णिया पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता के दौरान आज दी। ऐसे अपराधियों का पूर्णिया में ठिकाना होना आश्चर्य जनक है। इनलोगों का साइबर हैंडलर पाकिस्तान में बैठकर इंटरनेशनल फंडिंग के चैन को रेगुलेट कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि ये पैसा टेरर फंडिंग का है या हवाला का फिलहाल पुलिस इन सारे बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 सीम कार्ड, 96 हजार रुपए नकद , 6 मोबाइल फोन के अलावा 6 बैंक खाते तथा एक बोलरो भी बरामद किया हैं।

प्रेस वार्ता के दैरान पूर्णिया एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधीयों का हैंडलर पाकिस्तान में बैठा है। पाकिस्तान से नेपाल में इन अपराध कर्मियों के माध्यम से बैंक अकाउंट खुलवाया जाता है। इसी अकाउंट में अपराध का पैसा जमा किया जाता है और नेपाल में खाता खुलवाने वाले को कुल राशि का 2% तथा भारतीय एजेंट को 5% दिया जाता है। यह तीनों पकड़े गए लोग भारतीय एजेंट है जिनका काम नेपाल में बैंक खातों को खुलवाकर वहां से पैसा निकाल कर भारत लाना है। फिर आगे हैंडलर के बताए हुए अकाउंट में डालना है। पूर्णिया एसपी अमीर जावेद ने बताया की इन इन अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story