जिलेवासी आगामी लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : डीडीसी
बेतिया, 25 जनवरी (हि.स)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया अमरकेश डी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत चलो करें मतदान-आओ करें मतदान,मैं भारत हूँ-भारत है मुझमें... स्वीप ऑडियो/वीडियो के प्रसारण से किया गया। इसके उपरांत मुख्य निर्वाचन आयुक्त्त, भारत निर्वाचन आयोग का संदेश का प्रसारण किया गया।
उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। बिना किसे बहकावे में भयमुक्त होकर अपने विवेक से मत का प्रयोग करें। यह हमारा अधिकार है। भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। मत देना अत्यंत ही आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश से यह साबित किया है कि यहां के मतदाता जागरूक हैं। मत का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का फलाफल भी दिखना चाहिए। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना होगा।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से आगामी चुनाव को सम्पन्न कराना है। लोकतंत्र का त्योहार हम सभी मिलजुल कर मनायेंगे। सभी अपना-अपना योगदान आगामी चुनाव में देंगे। सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी अपना बेस्ट परफोरमेंस देंगे और जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन को सम्पन्न कराएंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत वोटरों को जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य निरंतर होना चाहिए। सभी अधिकारी, कर्मी वोटरों को मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।
उप विकास आयुक्त द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महता को समझते हुए आगामी लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न कार्रवाई की जा रही है। जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से भयमुक्त वातावरण में आगामी निर्वाचन को सम्पन्न कराया जायेगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। जो इस प्रकार है-हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिलास्तर पर प्रातः मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उदेश्य से प्रभातफेरी निकाली गयी। इसके साथ ही सभी अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में मतदाता शपथ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।