जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया विश्व डेंगू दिवस

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया विश्व डेंगू दिवस
WhatsApp Channel Join Now
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया विश्व डेंगू दिवस


जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया विश्व डेंगू दिवस


जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया विश्व डेंगू दिवस


जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया विश्व डेंगू दिवस


- बैनर,पोस्टर व लीफलेट वितरण कर बताया गया डेंगू से बचने के उपाय

पूर्वी चंपारण,16 मई(हि.स.)।जिले के सदर अस्पताल स्थित जीएनएम हॉस्टल परिसर,सदर स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गुरुवार को विश्व डेंगू दिवस मनाया गया।इस सम्बन्ध में जिले के डीभीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि आशा, नर्स, वीबीडीएस व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बैनर, पोस्टर, लीफलेट के साथ लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गईं।

वीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया की डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते है, इसलिए घरों के आसपास पानी जमा होने दें, किटनाशक का छिड़काव करें,रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। डेंगू का जाँच व इलाज सभी सरकारी पीएचसी में उपलब्ध है।वैसे व्यक्ति दुबारा डेंगू बुखार की शंका होने पर तुरंत ही सरकारी अस्पताल चिकित्सक से संपर्क करें,सरकारी अस्पतालों में है उपचार व जांच हेतु किट निःशुल्क उपलब्ध है।बरसात बाद ज़ब डेंगू के ज़ब मामले आते तब सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की सुविधाओं के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की जाती है।

वही अनुमण्डलीय अस्पताल ढाका में विश्व डेंगू दिवस के मौके पर उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता व उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को बताया कि डेंगू मादा एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है,डेगू के शिकार होने पर तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, काला पखाना होना जैसे लक्षण देखा जाता है। मरीज के शरीर में प्लेटलेट काउंट कम होने लगता है, जिससे रोगी की स्थिति गंभीर हो जाता है।

डेंगू से बचाव के उपाय बताते हुए स्वास्थ्यकर्मियो ने कहा कि सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर के सभी कमरों को साफ- सुथरा रखें। टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रीज में पानी जमा नहीं होने दें। पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमने दें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें और कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story