20 मार्च को होगी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा:सचिव



20 मार्च को होगी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा:सचिव


20 मार्च को होगी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा:सचिव




20 मार्च को होगी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा:सचिव


20 मार्च को होगी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा:सचिव




20 मार्च को होगी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा:सचिव


20 मार्च को होगी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा:सचिव




20 मार्च को होगी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा:सचिव


20 मार्च को होगी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा:सचिव


- एक अप्रैल से शुरू होगा अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल

मोतिहारी,13 मार्च(हि.स.)।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्धारा आयोजित होनेवाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 के लिए ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(ईसीडीसीए) 20 मार्च तक जिले के चयनित सभी 25 खिलाड़ियों की सूची बीसीए के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।

पत्रकापो को इसकी जानकारी देते हुए बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर सह ईसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया की पूर्वी चंपारण के अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए 42 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। जिनकी कंडीशनिंग कैंप अगामी 15 और 16 मार्च को गाँधी मैदान के ग्राउंड-1 पर आयोजित किया जायेगा।साथ ही 17 से 19 मार्च तक इन खिलाड़ियों को 3 टीमों में बाँटकर 50 ओवर के मैच कराए जाएंगे। कंडीशनिंग कैंप और मैच में बेहतर प्रदर्शन व अनुशासन के आधार पर उनमे से 25 खिलाड़ी चयनित होगे।

उन्होने बताया कि चयनित खिलाड़ियो की सूची 19 मार्च की देर शाम को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही चयनित 25 खिलाड़ियों का डाटा-बेस इसीडीसीए द्वारा बीसीए पोर्टल पर 20 मार्च को अपलोड किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले के 16 सदस्यीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का चयन इन्हीं 25 खिलाड़ियों में से होगा जो इस महीने के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में बीसीए के तत्वाधान में होने वाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे।उन्होने बताया कि जिले के अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन के लिए भी इसीडीसीए 1 और 2 अप्रैल को गाँधी मैदान के ग्राउंड-1 पर ट्रायल आयोजित करने जा रहा हैं। जिसमे इसीडीसीए से सम्बद्ध जिले के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेगे।ट्रायल में भाग लेने के लिए अंडर-16 खिलाड़ी अपना निबंधन 20 से 25 मार्च के बीच अपना बोन टेस्ट सर्टिफिकेट व आवश्यक डाक्यूमेंट्स खेल-भवन में राशिद जमाल खान को जमा करेंगे।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी सह चयनसमिति सदस्य प्रीतेश रंजन,चयनसमिति के वरीय सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,राशिद जमाल खान,गुलाब खान,दिवाकर कुमार सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story