जेडपीएस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

जेडपीएस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
जेडपीएस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन




अररिया,28फरवरी(हि.स.)। जिले के जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर सी.वी. रमण को श्रद्धांजलि देने के साथ विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई।विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग नवम के छात्र एवं छात्राओ ने भूगोल शास्त्र एवं विज्ञान से संबंधित मॉडल बना कर सभी का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक खुर्शीद खान ने दीप प्रज्जज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में 40 स्टॉल लगाए गए थे।जहां अतिथियों ने घूम घूमकर सभी मॉडल को देखा और बच्चों से मॉडल के बारे में जानकारी ली।बच्चो ने विंड मील,हाइड्रोलिक ब्रिज,चंद्रयान 3,स्टीम इंजन,रोबोट कार,वाटर साइकिल, मोटरबोट मोटर कार,एलपीजी गैस , कूलर,एयर कूलर,लाइटनिंग स्टेयर , लाइट डिटेक्टर,चॉकलेट मशीन,एटीएम मशीन,रेन डिटेक्टर, डांसिंग कार,सोलर पॉवर इरिगेशन सिस्टम,फोम कटर,भूकंप अलार्म, वैक्यूम क्लिनर,पेरीस्कोप,फ़ार्मिंग लैंड , चिमनी,केमिकल एक्सीपेरिमेंट आदि मॉडल ने अभिभावकों और अतिथियों को प्रभावित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story