यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प.चंपारण के जगदीशपुर थाने में किया सरेंडर
-ईओयू को सौंपने की हो रही है तैयारी
बेतिया/मोतिहारी,18 मार्च(हि.स.)।तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट मामले में भ्रामक वीडियो बनाकर प्रसारित करने के मामले में आरोपी बनाए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प चंपारण जिले के जगदीशपुर ओपी में शनिवार सुबह ऐआत्म समर्पण कर दिया।
कोर्ट के आदेश पर मनीष के घर की कुर्की जब्ती भी की गई।मिली जानकारी के अनुसार बेतिया पुलिस मनीष को आर्थिक अपराध इकाई को सौंपने की तैयारी कर रहा है।जिसके बाद ईओयू उनसे पूछताछ करेगी।कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार सुबह करीब पांच बजे मजिस्ट्रेट के साथ कई थानों की पुलिस मनीष कश्यप के घर बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरी महनवा गांव पहुंची।इस दौरान उनके घर के सामान भी जब्त किए गए।
उल्लेखनीय है,कि मनीष पर तमिलनाडु केस के अलावे बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 5 मामलों में चार्जशीट दायर किया गया है। मनीष ने पटना हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी।जमानत याचिका रद्द कर दिए जाने के बाद वह फरार चल रहे थे।उनकी तलाश पुलिस की 6 टीम लगातार कर रही थी,पुलिस दबिश पर मनीष ने जगदीपुर थाने में सुबह 9 बजे के करीब सरेंडर कर दिया।
इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि काफी दिनों से फरार चल रहे मनीष कश्यप के घर की कुर्की होने के बाद उसने करीब नौ बजे जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया है।जिनसे पूछताछ के बाद ईओयू को सौंप दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद/अमानुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।