ब्राह्मण समाज द्वारा युवा चिंतन शिविर का आयोजन
सहरसा,19 मार्च (हि.स.)। समाजिक समरसता एवं युवाओं को जागरूक करने के लिये ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान मे युवा चिंतन शिविर बनगांव नगर पंचायत के सहरसा विकास विद्यालय में रविवार को आयोजित की गई।इस बैैठक की अघ्यक्षता अमित कुमार मिश्रा उर्फ़ डब्बू ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओ को नशा से दूर रहना, सही मार्गो पर चलने और समाजिक समरसता को बनाएं रखना। सैकड़ों युवकों को शपथ दिलाई गई की वो नशामुक्त समाज का निर्माण करने के लिये तन-मन-धन से सहयोग करेंगे । इस बैठक में दर्जनों गांव के युवाओं ने भाग लिया। बैठक को संबोधित कर ब्राह्मण महासभा सहरसा के अध्यक्ष अमित मिश्रा उर्फ डब्बू ने कहा की युवा पीढ़ी किसी भी समाज के विकास के लिये महत्वपूर्ण होते हैं। युवा यदि अपनी ज़िम्मेदारी को समझ ले तो समाज की दिशा और दशा दोनो बदल जायेगी।
बैठक में ब्राह्मण महासभा के कोषाध्यक्ष रौशन मिश्रा ने कहा की युवाओ को जागरूक करना जरूरी है और समाज को मजबूती और स्वर्णिम समाज का सपना साकार तभी हो सकता है जब युवा नशा से दूर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।