युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष का फारबिसगंज में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अररिया 26अक्टूबर(हि.स.)। युवा राजद के ग्राम चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अररिया जा रहे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव का गुरुवार को फारबिसगंज में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।पटना से अररिया जाने के क्रम में नेशनल हाईवे स्थित पटना बस स्टैंड के पास पर राजद नेता अमित पूर्वे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रेहान आलम ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत माल्यार्पण एवं गुलदस्ता देकर किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ग्राम चौपाल का यह कार्यक्रम अररिया की पावन भूमि से प्रारंभ हो रही है। यहां के युवाओं में सत्ता और शासन बदलने की अपार शक्ति है।वर्तमान में केंद्र सरकार की जन विरोधी लचर व्यवस्था के कारण सोची समझी साजिश के तहत थोपे गए महंगाई से आम जनता मर्माहत है। वर्तमान में केंद्र सरकार की जो शिक्षा नीति है,वह गरीबों का हक छीनने वाली नीति है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।