उत्पाद विभाग के वाहन एवं ऑटो की टक्कर में घायल युवक की मौत
बेगूसराय, 11 दिसम्बर (हि.स.)। बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर हाई स्कूल ढ़ाला के समीप शनिवार की देर शाम उत्पाद विभाग के वाहन एवं ऑटो की टक्कर में घायल हुए एक युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक लाखो सहायक थाना क्षेत्र के पनसल्ला निवासी चुनचुन सिंह है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम ऑटो से चुनचुन सहित तीन लोग गुप्ता-लखमिनियां बांध के रास्ते बलिया की ओर आ रहे थे। वहीं, उत्पाद विभाग के अधिकारी का वाहन गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर पंचायत इकहीं छापेमारी करने जा रही थी। इसी बीच दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
जिससे ऑटो चालक मनीष कुमार एवं उस पर सवार चुनचुन सिंह घायल हो गए। जबकि एक अन्य व्यक्ति दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए बलिया ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल चुनचुन सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया था।
परिजनों द्वारा घायल चुनचुन सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया है तथा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।