सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत


बेगूसराय, 02 जनवरी (हि.स.)। तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर में एनएच-28 पर सोमवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में घायल एक मोटरसाइकिल सवार की आज मौत हो गई। जबकि, दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।

मृतक की पहचान अमजदपुर पिढ़ौली निवासी सुबोध कुंवर के पुत्र शंभू कुंवर (44 वर्ष) के रूप में की गई है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने आए परिजन नवनीत कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम शंभू कुंवर अपने चचेरे भाई राहुल कुमार के साथ फसल की दवा लेने तेघड़ा जा रहे थे। इसी दौरान आधारपुर के समीप हादसा हो गया। जिसमें दोनों घायल हो गए।

घायलों में सुबोध कुंवर के पुत्र शंभू कुंवर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि, राहुल कुमार का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story