युवा महोत्सव का आयोजन कला संस्कृति का उन्नयन- डीएम

WhatsApp Channel Join Now

मधुबनी, 04 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यालय स्थित नगर भवन मधुबनी में शुक्रवार को युवा महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। अवसर पर गणमान्य विशिष्ट लोगों सहित लब्ध प्रतिष्ठ कलाकारों की खासे भीड़ रहा।

नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने किया।डीएम ने कहा कला के विभिन्न विधाओं के प्रतिभाओं के लिए युवा महोत्सव एक अच्छा मंच है।कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में कला संस्कृति व लोक गायन को बढावा देना है । कहा कि इस कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

यहां के प्रतिभा संपन्न कलाकार अपनी कला का जलवा राज्य स्तर पर दिखाकर पुरस्ककृ होंगे।डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन युवा महोत्सव के सभी प्रतिभागियों का अच्छा प्रदर्शन की कामना किया।कहा कि यहां से युवा महोत्सव के प्रतिभागी विजयी होकर राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर स्थान प्राप्त कर सकते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story