दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आगाज

WhatsApp Channel Join Now


मधुबनी, 23 दिसंबर (हि.स.)। दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आगाज़ मंगलवार को सुबह से प्रारम्भ हुआ। जिला मुख्यालय के वाट्सन विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को मंगलवार की सुबह ही नगर के वार्डों में निकली झांकी में जनसैलाब की खासे भीड़ जुटा।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को प्रातः काल डी एम आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक भव्य एवं आकर्षक सजावट के साथ झांकी का आयोजन किया गया। उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक विविधता से परिपूर्ण इस झांकी ने पूरे शहर को उत्सवमय माहौल में रंग दिया।

नगर झांकी में ढोल-नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक नृत्य-गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने लोगों का दिल जीत लिया। बिहार के सभी जिलों से आए कलाकारों की टीमों ने अपनी-अपनी लोक संस्कृति, कला एवं परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसने युवाओं के साथ-साथ आमजन को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित भव्य नगर झांकी वाटसन स्कूल के मैदान से प्रारंभ होकर थाना चौक, स्टेशन रोड, बाटा चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई पुनः वॉटसन स्कूल पर संपन्न हुई। झांकी के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने तालियों और जयकारों के साथ कलाकारों का स्वागत किया।

अवसर पर जिले के तमाम वरीय एवं कनीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

नगर झांकी के माध्यम से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंचा और युवाओं में सांस्कृतिक एकता, रचनात्मकता एवं सहभागिता की भावना को प्रोत्साहन मिला। यह आयोजन न केवल कला-संस्कृति का उत्सव रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और युवा ऊर्जा का भी सशक्त प्रदर्शन बना।डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि मधुबनी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के सुचारू संचालन को जिला प्रशासन कृतसंकल्पित समर्पित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

Share this story