अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास और रोजगार पर बल
कटिहार, 18 जनवरी (हि.स.)। मेरा युवा भारत, कटिहार द्वारा संचालित अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में प्रशिक्षक आशीष कुमार दीपांकर ने योगाभ्यास एवं व्यायाम कराया। द्वितीय सत्र में प्रिंस शुक्ला ने युवाओं को स्टार्टअप इंडिया, इन्वेस्टर कनेक्ट के बारे में जानकारी दी और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
तृतीय सत्र में सत्यम सुंदरम ने नवाचार और स्वरोजगार के बारे में बताया और ब्रांड बिल्डिंग की दिशा में टिप्स दिए। अंतिम सत्र में सुदामा प्रसाद सिंह, निदेशक डीआरडीए ने व्यक्तित्व विकास और प्रतिभा उजागर करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लक्ष्य की पहचान और समर्पण के साथ सार्थक प्रयास को सफलता का मंत्र बताया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना, जिला परियोजना पदाधिकारी ब्रजमोहन प्रसाद यादव, प्रशिक्षक आतिश कुमार दीपांकर, एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल और माय भारत युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

