प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर बेगूसराय के 75 रक्तवीरों ने किया रक्तदान





बेगूसराय, 18 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान आज बेगूसराय भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी मंडल के कार्यकर्ता, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं रक्तदान के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजिक संगठन जयमंगला वाहिनी सहित आम लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर 75 यूनिट रक्तदान कराया गया है। कार्यक्रम में भाजयुमो के बेगूसराय जिला प्रभारी विनय चौरसिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू एवं जिला महामंत्री कुंदन भारती सहित अन्य पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।
युवा मोर्चा के प्रभारी विनय चौरसिया ने रक्तदान करने वाले युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर महज एक समारोह अथवा साधारण सेवा कार्य नहीं है। यह लोगों को जीवन प्रदान करने का अनमोल मार्ग है, तमाम सेवा कार्यों से कहीं बढ़कर इसका स्तर है। इस प्रकार का कार्यक्रम करने के बाद ही हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संतुष्टि की अनुभूति होती है।
आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यह सेवा कार्य करने का निर्णय लिया। यह महज सराहनीय नहीं, बल्कि अनुकरणीय है। ऐसे सेवा कार्य का आयोजन निरंतर अंतराल पर होते रहना चाहिए, हम भाजपा कार्यकर्ता आगे भी निरंतर ऐसे कार्य करते रहेंगे। कृष्ण मोहन पप्पू एवं कुंदन भारती ने कहा कि रक्तदान करने के बाद एक अलग सुखद अनुभूति होती है।
जब एहसास होता है कि आपका रक्त किसी व्यक्ति विशेष को जीवन देने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। ऐसे में बेगूसराय के युवा जिस प्रकार से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान करते रहते हैं, यह निश्चित रूप से समाज को जागरूक करने के लिए एक बड़ा संदेश बनकर उभरेगा। भाजपा ऐसे तमाम रक्तवीरों को प्रणाम करती है, हमारा उद्देश्य यथासंभव सेवा करना है। ऐसे में विशेष मार्ग जब सेवा के प्राप्त होते हैं तो गर्व की अनुभूति होती है।
अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी ने कहा कि उम्मीद से कहीं अधिक रक्तदान कर लोगों को जीवन देने की चाह जिस कदर बेगूसराय के युवाओं में बढ़ती चली जा रही है, यह अत्यंत हर्षित करने वाला है। प्रधानमंत्री का संपूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा में किस प्रकार से समर्पित है, इस भाव से भाजपा के कार्यकर्ता भी प्रेरित होकर निरंतर केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
केंद्र की सरकार ने जिस प्रकार से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किया है। ठीक उसी प्रकार भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी लगातार प्रयासरत रहते हैं कि समाज के हर वर्ग तक पहुंच कर, उनकी दुख दर्द पीड़ा में उनका सहभागी बनकर, उन्हें एक सार्थक एवं सरल सुगम जीवन दिन देने का कम करें। जिससे उनकी आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति समृद्धि हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।