आम बजट देश की तरक्की की नहीं बल्कि सरकार बचाओ बजट : करण

WhatsApp Channel Join Now
आम बजट देश की तरक्की की नहीं बल्कि सरकार बचाओ बजट : करण


अररिया 23 जुलाई(हि.स.)।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आम बजट को देश की तरक्की का नहीं बल्कि सरकार बचाने वाली बजट करार दिया।

उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह नकलची बजट है और कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी नहीं कर पाया।उन्होंने बताया कि गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए सरकार और एनडीए को बचाए रखने के लिए आधी अधूरी रेवड़ियां बांटी गई।

दस साल बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुईं हैं, जो सालाना दो करोड़ नौकरियों के जुमले को झेल रहे हैं।किसानों के एमएसपी डेढ़ गुणा और आय दुगुना की हुंकार महज चुनावी धोखेबाजी साबित हुई।उन्होंने कहा कि ग़रीब शब्द केवल स्वयं की ब्रांडिंग करने का ज़रिया बन गया है, ठोस कुछ भी नहीं है।महिलाओं के लिए भी बजट को निराशाजनक करार दिया।

कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन-कल्याण और आदिवासियों पर बजट में आवंटन से कम खर्च किया है। इसी तरह कैपिटल एक्सपेंडिचर पर एक लाख करोड़ कम खर्च किया है, तो फिर नौकरियां कहां से बढ़ेंगी।रेलवे के क्षेत्र में बजट को घोर निराशाजनक वाला करार दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story