आबकारी पुलिस की कार्रवाई में नेपाली बीयर के साथ पकड़ा गया युवक
पूर्वी चंपारण, 15 दिसंबर (हि.स.)।जिले के रक्सौल में आबकारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नेपाली बीयर के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई बाईपास रोड पर सघन वाहन जांच अभियान के दौरान की गई।
आबकारी इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से अवैध रूप से बीयर की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बाईपास रोड पर जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक ई-रिक्शा को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें छुपाकर रखे गए करीब 70 पीस नेपाली बीयर बरामद किए गए।
मौके से ब्लॉक रोड, वार्ड नंबर 18 निवासी शंभू पासवान के पुत्र दिनेश कुमार को 70 पीस नेपाली बीयर के साथ हिरासत में लिया गया। आबकारी विभाग ने जब्त बीयर को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आबकारी पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

