आपका एक-एक वोट कीमती, अपना वोट जरूर डालें : क्रांति प्रकाश

WhatsApp Channel Join Now
आपका एक-एक वोट कीमती, अपना वोट जरूर डालें : क्रांति प्रकाश


आपका एक-एक वोट कीमती, अपना वोट जरूर डालें : क्रांति प्रकाश


पूर्वी चंपारण, 4 नवंबर (हि.स.)।भारतीय निर्वाचन आयोग द्धारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर स्टेट स्वीप आइकॉन बनाए गए मशहूर सिने अभिनेता क्रांति प्रकाश मंगलवार को मोतिहारी पहुंचे। जहां उन्होने विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते कहा कि मैं संपूर्ण जिला के मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि लोकतंत्र के महापर्व में लोग अपनी भूमिका निभाएं। जिस तरह से लोक आस्था के महापर्व छठ पर लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर इस पर्व को महान बनाया है, इसी तरह से 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा निर्वाचन में अपना मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाये।

उन्होंने कहा कि यह अवसर 5 वर्ष में एक बार मिलता है। आपका एक-एक मत बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप देश के नागरिक हैं। आपको मताधिकार का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। आप अपने इस अधिकार का उपयोग करें एवं 11 नवंबर को अपने घरों से निकलकर अपने मतदान केंद्र जाएं और अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं कराई हैं। मतदान केंद्र को मतदाता फ्रेंडली बनाया गया है। आप अपने मोबाइल के साथ भी मतदान केंद्र जा सकते हैं जहां पर मोबाइल तक रखने की व्यवस्था कराई जा रही है।

उल्लेखनीय है,कि इस मौके पर मंगलवार को आईसीडीएस विभाग की ओर से समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। रैली को क्रांति प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाई। मौके पर वरीय उप समाहर्ता निधि, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर लोगों को मतदाता जागरूकता को लेक शपथ दिलाई गई।पहले मतदान फिर जलपान,वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम के साथ कैंडल मार्च निकाला गया, जो समाहरणालय से निकलकर कचहरी चौक होते हुए बलुआ की ओर गया और रास्ते में मतदाताओं को रैली के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आम मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि सभी लोग जागरूक बने और दूसरे को भी जागरूक करें एवं 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story