अररिया के रानीगंज में युवक ने खुद के सिर में मारी गोली, मौके पर ही मौत

अररिया के रानीगंज में युवक ने खुद के सिर में मारी गोली, मौके पर ही मौत
WhatsApp Channel Join Now
अररिया के रानीगंज में युवक ने खुद के सिर में मारी गोली, मौके पर ही मौत


फारबिसगंज/अररिया, 13 अप्रैल(हि.स.)। अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी आशीष नायक (30) ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

मृत युवक रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 04 निवासी सुशील नायक का पुत्र आशीष नायक है। वही, फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर युवक ने आत्महत्या क्यों की? सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से युवक का अपने ही परिवार से किसी बात को लेकर काफी अनबन और मनमुटाव चल रहा था। इन्हीं घरेलू विवादों के चलते मृतक ने गुस्से में आकर अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली । परिवार के तरफ से अभी कुछ भी नहीं बताया जा रहा है ।

लोगों ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों व परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया । जहां ड्यूटी पर तैनात रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. रोहित कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया।डॉ. रोहित कुमार ने पुष्टि की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story