''विद्या वाचस्पति उपाधि'' से सम्मानित किए गए युवा साहित्यकार डॉ. अभिषेक
बेगूसराय, 05 नवम्बर (हि.स.)। मानव संसाधन मंत्रालय से सम्बद्ध तथा राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं लोक भाषाओं के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए समर्पित विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा आयोजित 24वें अधिवेशन सह सम्मान कार्यक्रम में बेगूसराय के चर्चित युवा साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार को ''विद्या वाचस्पति उपाधि'' से सम्मानित किया गया है।
विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा यह सम्मान सुदीर्घ हिन्दी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों, शैक्षिक प्रदेशों, शोध कार्य तथा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर दिया जाता है। डॉक्टरेट के समकक्ष की यह उपाधि साहित्य के क्षेत्र में बेहतर और उल्लेखनीय कार्यों के लिए दी जाती है।
यह सम्मान उनके सतत साहित्य सृजन के लिए दिया गया। डॉ. अभिषेक की अब तक प्रकाशित दस किताबें व्यापक रूप से चर्चित रही है। इसके पूर्व डॉ. अभिषेक को विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल में चर्चित किताब ''कोरोना डायरी : इंडिया फाइट्स अगेंस्ट कोविड-19'' को कोरोना महामारी पर आधारित पहली किताब घोषित करते हुए इनका नाम इंफ्लुएंसर बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था।
पेशे से नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार क्लिनिकल ऑप्ट. में पीएचडी करने के अलावा इग्नू से हिंदी की भी पढ़ाई की है। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार शेखर सावंत ने बधाई देते हुए कहा कि युवा कवि साहित्यकार डॉ. अभिषेक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।इनकी काव्य -प्रतिभा पूरी तरह निखर कर सामने आई है। देश के प्रतिष्ठित विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा विद्या वाचस्पति सम्मान प्रदान करना अत्यंत सुखद समाचार है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।