सर्पदंश से युवा बैंककर्मी की मौत
सहरसा,03 नवंबर (हि.स.)। जिले के नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के समस्तीपुर वार्ड नंबर 13 रजक टोला निवासी युवा बैंककर्मी रंजीत कुमार की मौत सर्पदंश से शुक्रवार के अहले सुबह हो गई।
बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम मृतक दूध लेकर घर आने के क्रम में रास्ते मे ही सर्प दंश लिया।इस पूरी घटना के संबंध में मृतक का बड़ा भाई ने बताया कि गुरुवार की संध्या 7:00 बजे के करीब अन्य दिनों की भांति दूध के लिए पड़ोसी के यहां गया था।दूध लेकर वापस घर आने के क्रम में रास्ते में ही उसे सर्प ने डंस लिया। घर आने के बाद वह हाथ पैर पटकना शुरू कर दिया। घर वालों द्वारा पूछे जाने पर इशारे में सांप डंस लेने की आशंका जताई।इसके बाद उसे बेहोशी आने पर परिजन द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल से पुनः मधेपुरा तथा वहां से पटना रेफर कर दिया। शुक्रवार की सुबह घर के रास्ते पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।