बिहार में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट

बिहार में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट


पटना, 26 मई (हि.स.)। राज्य में मध्यम से तेज बारिश होने के कारण मौसम में हल्का ठंडापन है। साथ ही तेज धूप भी निकल रही है, जिससे दोपहर में उमस बढ़ रही है। पटना में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित राज्य के सभी भागों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी के आसार हैं। इस दौरान झोंके के साथ हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहेगी। इन मौसमी प्रभावों को देखते हुए पूरे राज्य में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार एक ट्रफ पश्चिम उत्तर प्रदेश से मध्य उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक फैला हुआ है। इनके प्रभाव से पूरे राज्य में बारिश की संभावना बनी है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में तेज गर्जन के साथ बारिश और आकाशीय बिजली से जानमाल को नुकसान हुआ। आकाशीय बिजली से शेखपुरा, नवादा और जहानाबाद जिले में तीन लोगों की मौत हो गयी। शेखपुरा जिले में दो जगहों पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story