जदयू नेता यतीन्द्र कश्यप बने बैकुंठपुर विधानसभा प्रभारी
Bihar, 12 सितंबर (हि.स.)।जद यू प्रदेश कमिटी ने जिले के वरीय नेता यतीन्द्र कश्यप को बैकुंठपुर विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया है। उल्लेखनीय है,कि श्री कश्यप जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड के उत्तरी बरियरिया पंचायत के बरियरिया गांव के निवासी है। उन्होने अपने मनोयन पर बताया कि पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई उसका पालन करते हुए पार्टी को और मजबूत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गरीब असहायों व आमजनों के लिए चलाये जा रहे विकास की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाया जायेगा।उन्होने प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित प्रदेश नेतृत्व के प्रति भी आभार जताया।उनके मनोयन पर केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा,जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी,दिनेशचंद्र प्रसाद,मिथलेश सिंह,विशाल साह,भगवान गिरी, चन्दन पाण्डेय सहित अनेक जदयू नेताओ ने बधाई दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।