मेरे परिवार को फंसाने की साजिश रची जा रही है:बीमा भारती

मेरे परिवार को फंसाने की साजिश रची जा रही है:बीमा भारती
WhatsApp Channel Join Now
मेरे परिवार को फंसाने की साजिश रची जा रही है:बीमा भारती


पूर्णिया, 18 जून (हि. स.)। पूर्व मंत्री और राजद नेत्री बीमा भारती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके परिवार को फंसाने की साजिश रची जा रही है और इसमें सरकार के लोगों का हाथ है।

दरअसल, रूपौली में एक व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस ने बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की। इस दौरान बीमा भारती काफी आक्रोशित हो गईं और पुलिस पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि एक महिला के आवास पर बिना महिला पुलिस के घुसना कानून नहीं है। इस लिए वह मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगी।

बीमा भारती का आरोप है कि पुलिस बिना नोटिस के उनके घर पहुंची और धमकी दी। उन्होंने कहा कि क्या वह अपराधी या आतंकवादी को छिपा कर रखी हैं? बीमा भारती ने साफ कहा कि उनके परिवार को जानबूझकर फंसाया जा रहा है, क्योंकि वह जदयू से नाता तोड़ चुकी हैं।

आरोप-प्रत्यारोप के बीच बीमा भारती ने एक बड़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि वह सौ प्रतिशत राजद के प्रत्याशी के रूप में रूपौली से विधायक का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वह रूपौली की जनता को अकेले नहीं छोड़ेंगी बल्कि उनके साथ आंदोलन भी करेंगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि वह इस साजिश का डटकर मुकाबला करेंगी।

इस तरह बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। बीमा भारती पर आरोपों के बाद उनकी प्रतिक्रिया से माहौल और गरम होता नजर आ रहा है। आगे क्या होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story